Rajasthan pashu paricharak total form fill up 2024

Rajasthan pashu paricharak total form fill up 2024

Rajasthan pashu paricharak total form fill up 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 5934 पदों पर पशु परिचर भर्ती, 2023 के लिए रिकॉर्ड 17 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। यानी हर पद के लिए 297 अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा होगी। पहले विधानसभा चुनाव से पूर्व 6 अक्टूबर को यह भर्ती निकाली गई लेकिन 3 दिन बाद 9 अक्टूबर को आचार संहिता लगने के कारण आवेदन प्रक्रिया नहीं हो सकी। फिर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद 12 जनवरी को इसकी संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई। इस भर्ती के लिए 19 जनवरी से 17 फरवरी तक आवेदन लिए गए थे।

राजस्थान पशु परिचय भर्ती मे कुल फॉर्म

पशु परिचर भर्तीः एक पद के लिए कम्पटीशन

हर एक पद के लिए 297 अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा, अब परीक्षा कराना चुनौती है ।

राजस्थान पशु परिचर आवेदक अधिक क्यों

इस भतों के लिए योग्यता 10वीं उत्तीर्ण थी। यह कारण है कि इस भर्ती के लिए आवेदकों की संख्या इतनी अधिक रही। यह भर्ती सीईटी से बाहर है। इसलिए बेरोजगारों ने सरकारी नौकरी का आस में इस भर्ती के लिए खूब आवेदन किए हैं।

नोट : भर्ती के कुल 5934 पदों में 5281 नॉन टीएसपी और 653 टीएसपी के हैं।

राजस्थान प्रदेश की 12 बड़ी भर्तियां

इस भर्ती के लिए प्रदेशभर से 17,64,348 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदकों की संख्या के हिसाब से यह प्रदेश की तीसरी बड़ी भर्ती है। इससे पहले वनपाल-वनरक्षक भर्ती 2021 में 22 लाख और कांस्टेबल भर्ती 2021 में 18 लाख आवेदन आ चुके हैं। इस भर्ती के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदकों को देखते हुए अब बोर्ड के सामने इसकी परीक्षा का आयोजन को लेकर चुनौती खड़ी हो गई है। बोर्ड इस भर्ती को 4 या 8 चरणों में आयोजित कर सकता है।

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा सितंबर माह में

बोर्ड इस भर्ती की परीक्षा के लिए 21, 22, 23 और 24 सितंबर की तिथि तय कर दी है। अब वोर्ड यह देखेगा कि परीक्षा चारों दिन एक-एक पारी में कराई जाए या फिर दो-दो पारियों में।

अभ्यर्थी तैयारी करेंः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि पशु परिचर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें 17 लाख से अधिक युवा अपना भाग्य आजमाएंगे। बोर्ड अब पारदर्शी तरीके से परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा तिथि बोर्ड ने कैलेंडर में पहले ही जारी कर दी थी। अभ्यर्थी अपनी तैयारी में जुट जाएं।

 

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 मे कुल कितने फॉर्म भरे गए?

Ans. राजस्थान पशु परिचर इस भर्ती के लिए प्रदेशभर से 17,64,348 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top