PTET 2024, PTET , PTET 2024 Online Form, Rajasthan PTET 2024, Rajasthan PTET Exam Form, PTET 2024 Online, PTET Exam, PTET Admit Card, Rajasthan PTET 2024, PTET-2024 Official website, Rajasthan PTET News. 

Rajasthan PTET 2024 , परीक्षा के लिए आवेदन पत्र, Admit Card, सिलेबस, मानदंड इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी आप हमारे इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा |

EVENT DATE 
PTET-2024 Form start Date April 2024 
PTET 2024 Form fee apply last dateupdaate soon
PTET 2024 form apply last dateupdate soon
Last date for PTET 2024 application form correctionupdate soon
Rajasthan PTET-2024 Exam Date 21 May 2024
PTET Admit Card 2024 release date 18 May 2024
Result Releasing Dateup date soon
PTET 2024 NotificationClick here
PTET 2024 Official websiteClick here
  

Note – राजस्थान PTET 2023 के फॉर्म की www.ptetggtu.com पर भरे जा रहे हैं! PTET 2023 की Official Website से फॉर्म भरे जायेंगे।)

हमारी यह वेबसाइट ptet 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है, हम यह पहले भी बता चुके है, राजस्थान PTET 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट www.ptetggtu.com है, हमारी यह वेबसाइट केवल PTET के अभ्यर्थियों के लिए बनाई गई है, जिसमे हम PTET 2024 फॉर्म डेट, Admit Card, Exam Date, Form Apply, Syllabus, Ptet News आदि उपलब्ध करवाते है |

Rajasthan PTET 2024 Eligibility Criteria

Rajasthan PTET 2024 में आवेदन करने के लिए PTET ने कुछ पात्रता और मानदंड रखे है, जिन्हें आपको क्लियर करना होगा फिर आप PTET 2024 में आवेदन कर सकते है, यहाँ पर Rajasthan PTET 2024 Eligibility Criteria दिए गए है –

2 Year Bed Eligibility Criteria

राजस्थान PTET 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों से स्नातक पास होना अनिवार्य है। यदि अभ्यार्थी 50% अंकों से Graduation पास नहीं होता है तो वह PTET 2024 परीक्षा के लिए योग्य नहीं होंगे। ST/SC/OBC जैसे स्पेशल तथा पिछड़े वर्गों के साथ-साथ शारीरिक रूप से विकलांग, विधवा और तलाकशुदा अभ्यार्थियों को कम से कम 45% अंकों से Graduation तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेना अनिवार्य है। यदि अभ्यार्थी 45% से कम अंकों से उतीर्ण होते हैं, तो यह इस परीक्षा में बैठने योग्य नहीं माने जाएंगे।

B.A B.Ed/B.Sc B.ED Eligibility Criteria

B.A B.Ed/B.Sc B.ED परीक्षा में बैठने वाले सामान्य वर्ग के इच्छुक उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना अनिवार्य है यदि अभ्यार्थी 12वीं पास नहीं है। इसके अलावा ST/SC/OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 45% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Rajasthan PTET 2024 Online Registration

Rajasthan PTET 2024 के लिए परीक्षा आवेदन फॉर्म गोविन्द गुरु विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा द्वारा अपनी ऑफिशियल एग्जामिनेशन वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जाता है। Rajasthan PTET 2024 Online Registration in Hindi की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विवरण को पढ़ सकते हैं।

🔹इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स को सही-सही अपने आवेदन फॉर्म में दर्ज करना अनिवार्य है।

🔹इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है, कि वह अपने आवेदन फॉर्म में दिए गए निर्देश दिशा निर्देशों के अनुसार अपने आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी व डाक्यूमेंट्स अवश्य भरें।

🔹जो उम्मीदवार Rajasthan PTET 2024 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भर रहे हैं, उन्हें अपने डाक्यूमेंट्स के साइज का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। फॉर्म में दी गई दिशा-निर्देशों के अनुसार ही अपने डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।

🔹यदि आपके द्वारा स्कैन किया गया डाक्यूमेंट्स दिशा-निर्देशों के अनुकूल नहीं होता है, तो आपका डॉक्यूमेंट आवेदन फॉर्म एक्सेप्ट नहीं करेगा, जिसके कारण आपका आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं होगा।

How To Apply Rajasthan PTET 2024

राजस्थान PTET-2024 में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि इस पोस्ट के माध्यम से आपको PTET 2024 में फॉर्म भरने की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल मे मिल सके तथा निचे आपको स्टेप वाइज आपको PTET 2024 में आवेदन कि जानकारी दिए गई है –

  • सबसे पहले आपको PTET 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट (ptetggtu.Com ) पर जाए |
  •  अब आपको अपना कोर्स का चयन करे (4 Year/2 Year)
  •  इसके बाद आपको Fill Application करके आप्शन दिखेगा |
  •  इस बाद आपको Fill Application बटन पर क्लिक करना है ।

PTET-2024

  • इसके बाद अब आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी जिसमे आपकी सामान्य जानकारी पूछी जायेगी जैसे – (नाम, पिताजी का नाम , जन्म तिथि , पेमेंट आप्शन(ICIC), कोर्स salection प्रोसेस, फ़ीस डिटेल्स)
  • इन सारी जानकारी को अच्छे से फिल कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे |
  • इसके बाद अब आपके सामने एक और नई स्क्रीन ओपन होगी

PTET2024

  • अब आपके सामने एक विंडो ओपन होंगी जिसमे पूछी गई जानकारी को अच्छे से भरे |
  • तथा इसके बाद के स्टेप में आपको अपने पिता का नाम, माता का नाम और पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि डालने है |
  • जैसे कि आपने फोटो और डिटेल्स को पूरा फिल करते है नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे |
  • तथा इसके बाद फिर से एक नै स्क्रीन ओपन हो जायेगी

PTET

  • इसके बाद अब आपको अपने फॉर्म को एक बार चेक कर लेना है कि आपकी सारी डिटेल्स सही डाली है या फिर नहीं |
  • अब इस स्टेप मे स्क्रीन में आपके द्वारा पूर्व में दी गई जानकारी को दिखाया जाता है |
  • अब आपको अपनी सम्पूर्ण जानकारी को चेक कर लेना है कि कही कुछ गलती तो नहीं है

PTET-2024 application form

  • अब आपको में सत्यापन करता/करती हु की उक्त आवेदन पत्र में (आवश्यक प्रमाण पत्र/प्रमाण पत्रों सहित) अंकित सभी कथन मेरी जानकारी एवं निष्ठा के अनुसार सही एवं सत्य है | इसमें मेने कोई तथ्य नहीं छिपाया है | को क्लिक कर देना है |
  • अब आपने जैसे ही ब्लूटिक पर क्लिक किया इसके पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप फॉर्म को सबमिट करते है तो आपको पेमेंट ऑप्शन पर लेकर जाएगा | अब आपको पेमेंट कर देना है, और अपने फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर लेना है |
  • तथा ध्यान रखे चालन की प्रिंट जरुर लेवे |

How to Check Challan Transaction Status In Ptet 2024

राजस्थान PTET-2024 के सभी अभ्यर्थियों ने पेमेंट तो कर दिया होगा परन्तु अब आपको चाललं transaction स्टेटस देखने की जिज्ञासा होगी, तो दोस्तो मे बताउगा कि आप कैसे Rajasthan Ptet 2024 में अपना Challan Trasaction Status चेक कर पायेंगे, निचे कुछ स्टेप दिए गए है जिन्हें आप फॉलो करके आप अपना transaction चैक कर पायगे-

  • सबसे पहेल आपको Rajasthan PTET-2024 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए |
  • तथा इसके बाद आपने कोर्स का चयन करे (2 Year/4 Year)
  • अब आपके सामने Check Challan Transaction Status का आप्शन शो होगा |

  • इसके बाद आपको Check Challan Transaction Status पर आपको क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपको Check Challan Transaction Status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी |

  • अब अंत मे आपको अपना फॉर्म नंबर या फिर चालान नंबर डालने है
  • चालान/फॉर्म नंबर डालने के बाद proceed<< बटन पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने नेक्स्ट विंडो में आपका चालान स्टेटस देखने को मिल जाएगा |

PTET Application Correction

राजस्थान पीटीईटी 2024 एग्जाम जिन उम्मीदवारो पीटीईटी एग्जाम के लिए आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार जैसे डेट ऑफ़ बर्थ, नाम या अन्य कोई विवरण गलत है, तो वे ऑनलाइन मोड के माध्यम से application correction के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्रैल 2024 के तीसरे सप्ताह तक ही आवेदक आवेदन पत्र में संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Documents required during ptet application process

राजस्थान PTET 2024 application form मे आवेदन करते समय कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट ले जाना आवश्यक है जिनके बगैर आप ptet एग्जाम मे ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है राजस्थान ptet एग्जाम मे ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न महत्वपूर्ण दस्तावेज चाहिए |

  • B.ED 4 Year ( 12th Marks sheet)
  • B.ED 2 Year ( BA Final year Marks sheet )
  • Transfer Certificate (If Applicable)
  • Character Certificate.
  • Caste Certificate (If Applicable)
  • Passport Size Photograph.
  • Signature.

Image Specifications

Image type FormatSize
PhotographJPG/BMP/GIF100 KB
SignatureJPG/BMP/GIF50KB 
ThumbJPG/BMP/GIF100KB

Details to be filled in Rajasthan PTET Pre B.Ed Application Form

राजस्थान पी.टी.ई.टी आवेदन पत्र 2024 में आवेदकों को ये आवश्यक विवरण भरने होंगे जैसे –

PTET2024 Application form in add Basic details: 

  • उम्मीदवार का नाम
  • माता – पिता का नाम
  • जन्म की तारीख
  • वैवाहिक स्थिति
  • लिंग

Rajasthan ptet 2024 Application form Category details: 

  • अल्पसंख्यक
  • तलाकशुदा (यदि लागू हो)
  • विंडो (यदि लागू हो)
  • चाहे शारीरिक रूप से विकलांग हो या नहीं

Rajasthan ptet 2024 Application form Address Details:

  • स्थायी पता
  • राज्य
  • ज़िला
  • पिन कोड

P.T.E.T-2024 Application form Qualifying Exam Details:

  • 12वीं का विवरण (उत्तीर्ण होने का वर्ष, बोर्ड का नाम, अधिकतम अंक, प्राप्त अंक)
  • स्नातक विवरण
  • स्नातकोत्तर विवरण

राजस्थान पीटीईटी प्री बी.एड आवेदन पत्र के बारे में विवरण पता आपको चल गया होगा । PTET 2-वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के इच्छुक आवेदकों को अपनी पात्रता मानदंड पता होना चाहिए और इस परीक्षा के लिए कब आवेदन करना चाहिए।

Rajasthan Pre B.Ed Syllabus 2024:

PTET Syllabus 2024 (नया सिलेबस) राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले से 4 अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो मानसिक क्षमता, शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, और भाषा प्रवीणता (हिंदी या अंग्रेजी) हैं। प्रत्येक विषय का विस्तृत पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है: 

PTET Syllabus Topic Wise in Hindi: राजस्थान PTET 2024 चार खंडों में से प्रत्येक से 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड का PTET Syllabus 2024 Topic Wise नीचे दिया गया है:- 

  • Mental Ability
  • Teaching attitude & Aptitude Test
  • General Awareness
  • Language Proficiency (Hindi or English)

PTET 2024 Syllabus: Mental Ability

PTET Mental Ability Syllabus: नीचे PTET मेंटल एबिलिटि का सिलेबस दिया गया है

🔸संख्या शृंखला
🔹कोडिंग-डिकोडिंग
🔹समानता
🔹वर्गीकरण
🔹वेन डायग्राम
🔹डेटा व्याख्या
🔹तार्किक विचार
🔹विश्लेषणात्मक तर्क

PTET Teaching Attitude Syllabus

PTET Teaching Attitude Syllabus: नीचे PTET Teaching Attitude का सिलेबस दिया गया है

🔸सामाजिक परिपक्वता
🔸नेतृत्व
🔸व्यावसायिक प्रतिबद्धता
🔸अंतर्वैयक्तिक सम्बन्ध
🔸संचार
🔸शिक्षण पेशे के प्रति जागरूकता
🔸सीखने-सिखाने की प्रक्रिया
🔸कक्षा प्रबंधन

PTET General Awareness Syllabus

PTET General Awareness Syllabus: नीचे PTET GK का सिलेबस दिया गया है।

🔹समसामयिक मामले (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय)
🔹भारतीय इतिहास और संस्कृति
🔹भारत और उसके प्राकृतिक संसाधन
🔹महान भारतीय व्यक्तित्व (अतीत और वर्तमान)
🔹पर्यावरण के प्रति जागरूकता
🔹राजस्थान के बारे में जानकारी

PTET Language Proficiency Syllabus: Hindi/English

PTET Language Proficiency Syllabus: नीचे PTET भाषा का सिलेबस दिया गया है जो हिन्दी और इंग्लिश के टॉपिक के लिए है।

🔸शब्दावली
🔸कार्यात्मक व्याकरण
🔸वाक्य संरचनाएँ
🔸समझ

How to Download Rajasthan PTET Admit Card 2024

राजस्थान PTET Admit Card मई 2024 को जारी होंगे। राजस्थान पीटीईटी एग्जाम का आयोजन मई के 3rd वीक 2024 को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा। Rajasthan PTET Admit Card 2024 परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले यानि मई 2nd वीक तक जारी कर दिए जाएंगे। गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा की तरफ से परीक्षा का आयोजन करवाया जायगा ।

Rajasthan PTET Admit Card 2024 Name Wise

राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें। राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 कैसे चेक करें। Rajasthan PTET Admit Card 2024 चेक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है। Rajasthan PTET Admit Card 2024 चेक करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट ( ptetggtu. com) पर जाना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर BA-BEd या BSc-BEd 4 ईयर पाठ्यक्रम अथवा B.Ed 2 ईयर पाठ्यक्रम में से किसी एक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद PTET Admit Card 2024 Download के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपना एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब अपना एडमिट कार्ड चेक कर लेना है तथा इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित जरूर रख लेना ।

 

How To Download Rajasthan PTET 2024 Result

राजस्थान PTET 2024 का परिणाम डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जो की निचे दिए गए है –

स्टेप 1: सबसे पहले Rajasthan PTET 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे |
स्टेप 2: अपने कोर्स का चयन करे (4/2 Year)
स्टेप 3: इसके पश्चात आप एक न्यू विंडो में प्रवेश करेंगे |
स्टेप 4: अब आपके सामने रिजल्ट का आप्शन दिखेगा |
स्टेप 5: इसके पश्चात् आपको रिजल्ट बटन पर क्लिक करे देना है |

अपनी कुछ डिटेल्स पूछेगा उसे फिल करना है ओर आपका रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा |

Rajasthan PTET 2023 Helpline Number

Govind Guru Tribal University Village Badvi, Mahi Dam Road, Banswara (Rajasthan) -327001
Email: registrar@ggtu.ac.in
Phone : 02962-247022

Rajasthan Ptet 2024 के फॉर्म कब भरे जायेंगे ?

Ans. राजस्थान पीटीईटी 2024 BA B.ED / BSC B.ED के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्रैल माह तीसरे सप्ताह तक भरे जायगे ।

Rajasthan PTET 2024 Exam Date

Ans.राजस्थान पीटीईईटी एग्जॉम गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा द्वारा 21 मई 2024 को दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

Rajasthan PTET 2024 Admit Card कैसे डाउनलोड करे ?

Rajasthan PTET-2024 Admit card डाउनलोड करने के सारे स्टेप इस लेख में दिए गए है |

Scroll to Top