Pre D.El.Ed. / BSTC-2024 Examination

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2023

यह वेबसाइट DELED/ BSTC-2024 अधिकृत वेबसाइट नहीं है|
प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2024 दिनांक 30.06.2024 (रविवार) को दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक राज्य के समस्त जिलों में निर्धारित परीक्षा केन्दों पर आयोजित होगीl

For Candidates

BSTC-2023 Admit Card

BSTC / DELED Check Result

BSTC-2024 Help Line

BSTC-2024 Help Line :

Mobile number: 9116828238, 0744-2797349 Email: helpdeskpredeled@vmou.ac.in

Bstc Address: Office of The Coordinator, Pre D.El.Ed. Exam.-2024, 4RM6+F82, Rawatbhata Rd, Vardhaman Mahaveer Open University, Akelgarh, Kota, Rajasthan 324021

Latest Advertisement

Schedule For Pre D.El.Ed. / BSTC-2024 Examination

DateEvent
Bstc online apply11 May 2024
Bstc last date apply4 June 2024
Bstc online fees pay last date4 june 2024
Bstc Exam Dateto be announced 
Bstc admit card release to be announced 
Bstc answer key Afer Exam 
Bstc result to be announced 

Pre D.El.Ed.-BSTC 2024

Pre D.El.Ed. 2023

For College

Pre deled & bstc-2024 Help Line

Pre D.El.Ed. Cell (सतर्कता एवं समाधान केन्द्र)
पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर, राजस्थान
संभागवार हेल्प लाईन

S. Noमंडलमोबाईल नम्बर
1अजमेर9571647022
2भरतपुर9057274501
3जयपुर9024111599
4चुरू9829753543
5बीकानेर9024326802
6जोधपुर7300060908
7पाली8302570820
8उदयपुर9024521520
9कोटा9660228086

Rajasthan BSTC-2024 Eligibility Criteria

Rajasthan BSTC-2024 में आवेदन करने के लिए BSTC ने कुछ पात्रता राखी है, जिन्हें आपको क्लियर करना होगा फिर आप BSTC-2024 में आवेदन कर सकते है, यहाँ पर Rajasthan BSTC 2024 Eligibility Criteria दिए गए है – Rajasthan BSTC 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से 12वी कक्षा में उत्तरीं होना आवश्यक है | इसके आलावा BSTC 2024 में आवेदन करने हेतु 12th की अंतिम परीक्षा में 50% या इससे अधिक अंको से उत्तरीं होना आवश्यक है पर विशेष श्रेणी जैसे ST/SC के अभ्यर्थियों को 45% अंक प्राप्त करने पर वह BSTC-2024 में आवेदन कर सकते है | उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | तलाकशुदा औरतो के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है |

Rajasthan BSTC 2024 Online Registration

Rajasthan BSTC-2024 के लिए परीक्षा फॉर्म प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा अपनी ऑफिसियल( www.panjiyakpredeled.in) Examination वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया गया है | Rajasthan BSTC 2024 Online Registration in HIndi की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़े I

How To Apply Rajasthan BSTC-2024

राजस्थान BSTC 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ना क्योंकि BSTC 2023 की इस पोस्ट में आपको BSTC 2024 में फॉर्म भरने की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताया गया है , तथा निचे आपको स्टेप दिए गए है जिसकी मदद से आप BSTC 2024 में आवेदन कर सकते है –

Step1: सबसे पहले Rajasthan BSTC 2024 की ऑफिसियल ( www.panjiyakpredeled.in ) वेबसाइट पर जाए | इमेज

Step2: उसके बाद आपको Candidate के आप्शन पर क्लिक करना है ।

Step3: फिर आपको New रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है ।

Step4: इसके बाद यहाँ पर आपको कुछ सामान्य सी आपकी जानकारी देनी होगी है

Step5: जैसे ही आप इसे सबमिट करते है आपके सामने तुरंत Rajasthan BSTC 2024 में आवेदन करने के लिए फॉर्म खुलेगा |

Step6: इसके बाद आपको फॉर्म मे अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, 10th और 12th मार्कशीट के डाटा आदि बेसिक जानकारी जो भी फॉर्म मांगी गई है उसे फील करे ।

Step7: उसके बाद एक बार अपने द्वारा भरे गए फॉर्म को अच्छी तरह से जाँच कर लेवे कि आपकी जानकारी सही है या नहीं वरना बाद मे दिकत आ सकती है और फाइनल सबमिट कर देवे |

Step8: अंतिम रूप से आपको अपने फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले क्योंकि आगे कॉउंसलिंग के दौरान आवश्यकता पड़ सकती है

Rajasthan BSTC-2024 Important Document required

राजस्थान BSTC 2024 में ऑनलाइन आवेदन करते समय निचे दिए गए निम्न दस्तावेजो आवश्यकता होंगी , Pre D.El.Ed 2024 में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी –

  • नवीनतम फोटो
  • दाहिने अंगूठे का निशान
  • 12th मार्कशीट
  • जाती प्रमाण पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • स्वयं काबैंक अकाउंट ( कॉउंसलिंग के दौरान )
  • विधवा, भूतपूर्व सैनिक, तलाकशुदा आदि के लिए प्रासंगिक प्रमाण पत्र।
 
 

BSTC Syllabus 2024

राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2024 की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको सिलेबस का पता होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपको सिलेबस का पता नहीं होगा तो आप एग्जाम की अच्छी तैयारी नहीं कर पाएंगे । Rajasthan BSTC Syllabus 2024 ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जायगा । राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस चार खंडों में विभाजित किया गया है. Rajasthan BSTC Syllabus 2024 में जनरल नॉलेज, मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड और लैंग्वेज एबिलिटी टॉपिक दिए गए हैं. राजस्थान बीएसटीसी का सिलेबस नीचे पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है जहां से आप बीएसटीसी का सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं

BSTC Mental Ability Syllabus – 50

  • Reasoning (तार्किक योग्यता)
  • Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता)
  • Discrimination (विभेदीकरण)
  • Relationship (सम्बन्धता)
  • Analysis (विश्लेषण),
  • Logical Thinking (तार्किक चिन्तन).

BSTC General Awareness of Rajasthan Syllabus 

  • Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष)
  • Political Aspect (राजनैतिक पक्ष)
  • Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष)
  • Economic Aspect (आर्थिक पक्ष)
  • Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष),
  • Folk Life (लोक जीवन),
  • Social Aspect (सामाजिक पक्ष),
  • Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष).

BSTC Teaching Aptitude Syllabus 

  • Teaching Learning (शिक्षण अधिगम)
  • Leadership Quality (नेतृत्व गुण)
  • Creativity (सृजनात्मकता),
  • Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन)
  • Communication Skills (संप्रेषण कौशल)
  • Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति)
  • Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता).

BSTC Language Ability Syllabus 

1. English – (20 प्रश्न)

  • Comprehension
  • Narration
  • Spotting Errors
  • Prepositions
  • Articles
  • Connectives
  • Correction of Sentences
  • Kind of Sentences,
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Synonym
  • Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors.

 

2. Sanskrit (संस्कृत) – (30 प्रश्न)

  • स्वर, व्यंजन (उच्चारण स्थान)
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग
  • अकरान्त स्त्रीलिंग,
  • नपुंसकलिंग) धातुरूप (लट्लकार
  • लोटलकार
  • लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार)
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि)
  • समास (तत्पुरूष
  • द्विगु एवं कर्मधारय समास)
  • लिंग एवं वचन
  • विभक्तियां एवं कारक ज्ञान 

3. Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न)

  • उपसर्ग
  • विलोम शब्द 
  • युग्म शब्द
  • शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द
  • शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे एवं कहावतें
  • संधि
  • वाक्य विचार
  • समास
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द.

Rajasthan BSTC Exam Pattern

राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2024 में पेपर मे कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। बीएसटीसी एग्जाम पेपर कुल 4 खंडों में विभाजित किया गया है। प्रथम खंड में मानसिक योग्यता के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके बाद दूसरे खंड में राजस्थान का सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। तीसरे खंड में शिक्षण अभिक्षमता के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके बाद चौथा खंड अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी में बटा हुआ होता है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक योग्यता50150
राजस्थान का सामान्य ज्ञान50150
शिक्षण अभिक्षमता50150
हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत50150
  • बीएसटीसी एग्जाम ऑफलाइन आयोजित करवाई जाती है
  • बीएसटीसी एक्जाम मैं 600 मार्कस होते है
  • बीएसटीसी एग्जाम में टोटल क्वेश्चन 200 होते हैं
  • बीएसटीसी का क्वेश्चन पेपर करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है
  • बीएसटीसी एग्जाम 2022 में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है

नोट – बीएसटीसी एग्जाम मे अंग्रेजी भाषा के सभी प्रशन करने अनिवार्य हैं। तथा बीएसटीसी सामान्य से करने वाले अभ्यर्थी हिंदी भाषा के प्रश्नों को हल करने हैं और बीएसटीसी संस्कृत से करने वाले अभ्यर्थी संस्कृत भाषा के प्रश्नों को हल करना हैं।

How To Download Rajastha BSTC 2024 Admit Card

राजस्थान deled / BSTC-2024 का एडमिट कार्ड राजस्थान कि ऑफिसियल वेबसाइट www.panjiyakpredeled.in पर अंतिम रूप जारी किया जायगा । आपको बीएसटीसी 2024 एडमिट कार्ड  डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जो की निचे दिए गए है –

Step1: सबसे पहले Rajasthan BSTC 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए ।

Step2: इसके बाद आपको एक New Window इंटर हो जायगे |

Step3: इसके बाद आपके सामने Admit Card का आप्शन दिखेगा |

Step4: अब आपको आपको bstc-2024 एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना है |

Step5: इसके बाद आपसे कुछ बेसिक जानकारी फील करनी है उसके बाद आपके सामने bstc2024 admid card ओपन हो जायगा ।

How To Download Rajasthan PTET 2024 Result

राजस्थान bstc रिजल्ट 2024 राजस्थान कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायगा । जहाँ से आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है Rajasthan BSTC-2024 Result Download करने के लिएनिचे कुछ स्टेप दिए गए है जिसे आप आपको फॉलो करने होंगे, जो की निचे दिए गए है –

Step1: सबसे पहले Rajasthan BSTC 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाना होगा |

Step2: इसके बाद आपके सामने एक New Window ओपन होंगी ।

Step3: इसके बाद आपके सामने BSTC Result 2024 का आप्शन दिखेगा |

Step4: अब आपको रिजल्ट बटन पर Click कर देना है |

Step5: इसके बाद बीएसटीसी-2024 रिजल्ट देखने के लिए आपसे कुछ बेसिक जानकारी पूछी जायगी उसे फिल करना है ओर आपका Result Download हो जाएगा

BSTC 2024 - FAQ

राजस्थान बीएसटीसी 2024 परीक्षा कब होगी?

Ans. राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा ऑफलाइन 30 जून 2024 को 2:PM से 5:00PM तक आयोजित करवाई जाएगी ।

Scroll to Top